बिलासपुर,, शिव तिवारी अरविंद मिश्रा

वन नेशन वन कार्ड केवल महज कागजों में है जिले में संचालित नहि है हमने जब शासकीय उचित मूल्य की दूकान में पता किया तब उन्होने कहा की हमारे पास आबंटन आता ही नहीं तो हम कैसे दे,
जब हमने बिलासपुर खाद्य अधिकारी से बात कीए तब अधिकारी ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि सभी दुकानों में संचालित है, लेकीन दुकानों में ऐसा कुछ नहि है केवल हवा हवाई है दूकान दारो ने साफ कहा आबंटन नहि आता तो कहा से दे,
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था भारत के किसी कोने में आप राशन ले सकते है, वन नेशन वन कार्ड लेकीन धरातल में वह गायब है, ऐसे में क्या होगा , क्या वन नेशन वन कार्ड संचालित होगा या ऐसे अधिकारी जो प्रधान मंत्री के आदेश का अवहेलना कर रहे हैं उन पर कार्यवाही होगी

