बिलासपुर शिव तिवारी




बिलासपुर नगर निगम ऑफिस के सामने पार्किंग ब्यवस्था नही है, रोड के बार्डर में गाड़ियां खड़ी रहती है,
जबकि बिलासपुर शहर का सबसे भीड़ भाड़ एरिया नेहरु चौक है जहा नगर निगम का ऑफिस है, जहा बिलासपुर नगर निगम छेत्र के लोग अपनी समस्याओ को लेकर नगर निगम ऑफिस में आते है, और रोड के कार्नर में गाडी खड़ा करते है, यहां पर रोड सिग्नल लगा हुआ है दीन भर गाड़ियों की लंबी कतार लगी रहती है,
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जगह जगह पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने में लगा है नगर निगम आयुक्त और नगर निगम ऑफिस के सामने दुरुस्त करने में फैल हो गया है, जब की 24घण्टे नेहरु चौक में लोगो की आवाजाही लगी रहती है फिर भी रोड में गाड़ियां खड़ी रहती है इन पर कोई कार्यवाही नहि होती , ये कैसा न्याय है,
आपको बता दे की वहा बोर्ड भी लगाया गया है की यह पार्किंग है अब देखने बाली बात है कि नगर निगम आयुक्त शहर को ठीक करने में लगे हैं अपने ऑफिस की सामने की पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त कर पाते है की नही

