बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी




महामाया एसोसिएट फ्रांचीसऑफ leadvision trading india Pvt Ltd सिरगिट्टी शारदा मंदिर के पास संचालित है, जिसे चलाने वाले दो शख्स है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यहां जो बोर्ड लगाया गया है उसमें निशुल्क लिखा गया है लेकिन सूत्रों से जानकारी मिली जानकारी कि उनसे 16500 रुपया लेकर उनको वनांचल क्षेत्र से दलालों के माध्यम से लाया जाता है एक-एक कमरे में 20 लोगों को रखा जाता है, इनसे प्रोडक्ट बेचवाया जाता है, इनके सेन्टर जा कर देखा गया तो बच्चो की बैठने की कोई व्यवस्था नहीं है यह सुबह 5/30 में लगता है, महीनो पहले अधिकारियो को सुचना दी गई थीं लेकीन क्या कार्यवाही कीए राम भरोसा, केवल एक बोर्ड लगाया गया है उसके सिवा कुछ नही है,
कुछ समय पहले कलेक्टर बिलासपुर ने आदेश किया था ऐसे संस्थान जहा कोई व्यवस्था नहीं है उन पर कार्यवाही करे लेकीन यहां ऐसा ना तो अधिकारी पहुंचे ना कार्यवाही हुई, थाने में किसी का आधार कार्ड तक नही है, ना जानकारी है, थाने मे थाना प्रभारी से जब पूछे तो उन्होने ने कहा इनके पास सब कागजात है, सब पल्ला झाड़ रहे है, अब देखने वाली बात है इस ख़बर के बाद क्या अधिकारी कार्यवाही करते है की नही?
ये कैसी क्लास जहा ढेर सारे बच्चे बैठते है, भारत में कही भी ऐसा क्लास नही लगता ये पहली क्लास है जहा इस तरह क्लास लगता है, आप फोटो में देख सकते है व्यवस्था

