बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी



1 माह की बछिया पर चढ़ा दी कार , गौ सेवको ने तोरवा थाने का किया घेराव,
बिलासपुर,,,तोरवा कासिमपरा में सड़क पर बैठी बछिया पर कार चढ़ाने को लेकर गुरुवार जमकर बवाल हुआ। गौ सेवको ने थाने का घेराव कर जमकर नारेबाजी की . पर बड़े अफसर देर तक नही पहुँचे। थानेदार ने छोटी मोटी घटना होते रहती है, ये एक्सीडेंट है कहा जिससे भीड़ और भड़क गई।
इसके चलते देर रात तक थाना घिरा रहा गौ सेवक और हिन्दू संगठन के लोग चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन और नारेबाजी करते रहे।
लगातार सड़को पर गौ वंश को कुचलने को लेकर गौ सेवको हिन्दू संगठन से जुड़े और आमलोगों में आक्रोश है।
प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार है। हाईकोर्ट की फटकार के बाद ग्राम चौपाल लगाकर ऐसे मवेशी मालिको का पता लगाने का फंडा भी प्रसारित करा दिया गया पर सड़को से गायो की तादात कम नही हुई।
हाईकोर्ट रोड पर सतत निगरानी-
प्रशासन के अफसरों को गणेश परिक्रमा की लत लग गई है। जब भी हाईकोर्ट की फटकार लगती है प्रशासन के द्वारा रोड पर परमानेंट अमला लगा दिया जाता है। इस बार भी फंडा बरकरार है। बाकी ऐसी कोई सड़क नही जिन पर मवेशियों के डेरा न हो। इसके चलते वाहनधारक आम राहगीर मवेशियों से टकराकर घायल हो रहे मर रहे या मवेशी घायल हो रहे मर रहे किसी को मतलब नही।

