बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी


तखतपुर ब्रेकिंग….
तखतपुर। कार और मोटर साइकल में हुई जबरदस्त भिड़ंत..मोटर साइकल सवार अधेड़ व्यक्ति की हुई मौके पर दर्दनाक मौत… मोटर साइकल में दो लोग थे सवार.. एक को आई गंभीर चोट… कार का बैलेंस बिगड़ने से सड़क किनारे खेत में जा घुसा कार.. कार सवार महिला और बच्चे को भी आई हल्की चोट.. मृत व्यक्ति की नही हो पाई है पहचान… मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के बिलासपुर मुंगेली राष्ट्रीय राज मार्ग के पेंड्री बाई पास की है घटना… घायल व्यक्ति को राहगीरों ने अपने साधन से इलाज के लिए भेजा अस्पताल.. मौके पर पहुंची तखतपुर पुलिस… शव को भेजा मरचूरी… मामले की जांच में जुटी पुलिस…

