जगदलपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

बस्तर के झीरम घटना की 2013 की आरोपी मंजुला उर्फ निर्मला ने वारंगल पुलिस आयुक्त अम्बर किशोर झा के समक्ष किया आत्मसमर्पण
दंडकारण्य विशेष क्षेत्रीय समिति व दक्षिण उप – क्षेत्रीय ब्यूरो की सदस्य थी कोड़ी मंजुला
पीपुल्स वार की समर्थक थी मंजुला उर्फ निर्मला
कांग्रेस के दिग्गज नेताओं सहित 33 लोगों की हुई थी निर्मम हत्या
माओवादी कोड़ी कुमार स्वामी उर्फ आनंद और कोड़ी वेंकन्ना उर्फ गोपन्ना की बहन है मंजुला
कोड़ी मंजुला पर सरकार द्वारा 20 लाख का था ईनाम
भाइयों के मौत के बाद 1994 में माओवादियों की पीपुल्स वार ग्रुप नरंसपेटा दल में हुई थी शामिल
दंडकारण्य विशेष जोनल कमेटी की एरिया सचिव,मेडिकल टीम प्रभारी वा दरभा डिविजनल कमेटी के सदस्य के रूप में भी कार्य कर चुकी है मंजुला
पुलिस आयुक्त अम्बर किशोर झा ने मंजुला पर घोषित 20 लाख रुपए का इनाम मंजुला को सौंपा।

