बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी



आपको बता दे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी कंचन विहार कॉलोनी में शासन की नल पाइप फटी हुई है जबकि नाली के ऊपर पाइपलाइन बिछी है वहीं पे पाइप लाइन फटी है और किसी को इसकी सुध तक नहीं है,
यहां रहने वाले लोगों का कहना है नगर निगम केवल टैक्स लेने में आगे है मूल भूत सुविधाओं को देने में फैल है, न यहां रोड बनाया जा रहा है न नाली आज भी सिरगिट्टी के कई क्षेत्रों में पानी टैंकर से पानी ले जाते है लोग, लेकिन टैक्स लेने में कमी नहीं करता नगर निगम,
आप देखिए नाली की ऊपर पाइप फटी है ये पानी सिरगिट्टी छेत्र में जा रहा है और जनता इस पानी को पी रही है इससे डायरिया आदि बीमारियों का डर बना रहता है फिर भी निगम प्रशाशन को ध्यान नहीं,
सरकार बिलासपुर निगम को कार्य के लिए फंड ऊपर फंड दिए जा रहा है लेकिन वो फंड कहा जा रहा है जनता को समझ ही नहीं आ रहा है, न काम दिख रहा है यह सोचने वाली बात है
आगे नगर निगम चुनाव है इसमें क्या होता है देखने वाली बात है

