बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

आपको बता दे की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 11 नंबर वार्ड के कांग्रेस कार्यकर्ता विनोद साहू ने बताया की 11 नंबर वार्ड में कांग्रेस के तरफ से एस वि झांसी राव प्रबल दावेदार है, जो कि सहज सरल मृदुभाषी एवं सभी के सुख दुख में हमेशा खड़ी रहती है,
कांग्रेस पार्टी के लिए सदैव निर्भीक कार्य करती है और जन समस्या हो चाहे किसी के साथ गलत होने पर आगे आकर के कार्य करती है, वार्ड नंबर 11की मतदाताओं की एक ही मांग है एस वि झांसी राव

