कवर्धा


-सड़क दुर्घटना में 18 की मौत!
-छत्तीसगढ़ के कवर्धा से बड़ी खबर सामने आई है जहा तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे 18 बैगा आदिवासियों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई,जबकि कई लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. ये सभी जंगल से लौट रहे थे तभी रास्ते में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में पलट गया.वाहन में तकरीबन 25 लोग सवार थे. ये सभी लोग सेमहारा गांव के रहने वाले थे।
दरअसल, ये घटना कवर्धा के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास की है. सेमहारा गांव के लोग जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे थे. लौटते समय इनका पिकअप अनियंत्रित होकर 20 फीट गड्ढे में पलट गया. घटना में 18 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग जख्मी हैं. ये सभी बैगा आदिवासी हैं. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, घायलों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस हादसे में घायलों की संख्या चार है। वही घटना को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने दुख जताते हुए मृतकों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए वही घायलों को जल्द से जल्द स्वस्थ के लिए बेहतर व्यवस्था के निर्देश दिए है, ये अत्यंत हृदय विदारक घटना है, सरकार इस कठिन समय में सभी परिजनों के साथ खड़ी है, सरकार हर संभव मदद पहुंचने का काम का रही है,
सीएम और गृहमंत्री लगातार अधिकारियों से संपर्क में हैं,

