बिलासपुर


ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा राजीव चौक और जिला पंचायत परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री शहीद राजीव गांधी जी की शहादत दिवस मनाई गई ,उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद की गई ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, महापौर रामशरण यादव ने कहा कि स्व राजीव गांधी जी दूरगामी सोच के नेता थे ,भारतीय राजनीति के आकाश में चमकता हुआ धूमकेतु थे जो समय पूर्व ही अस्त हो गया , उन्होंने अपने प्रधानमंत्री के रूप में ऐसे कार्य किया जो ऐतिहासिक है ,राजीव जी शांति प्रिय इंसान थे ,इसलिए देश के अंदर और बाहर अमन चैन के पक्षधर थे ,उन्होंने पंजाब, मणिपुर, मिजोरम, असम और अरुणाचल प्रदेश में अलगाववादियों को खत्म कर वहां की जनता को मुख्यधारा में जोड़ने में सफल रहे ,इसी तरह श्रीलंका में शांति सेना भेजकर लिट्टे की समस्या हल करना चाहते थे पर उनके इस निर्णय से लिट्टे ने 21 मई 1991 को पैरम्बादुर में आत्मघाती बम से उड़ा दिया ।
पूर्व विधायक शैलेष पांडेय,
संयोजक ज़फ़र अली, हरीश तिवारी ने कहा कि 20 अगस्त 1944 को राजीव जी का जन्म हुआ ,शिक्षा के बाद एक व्यवसायिक पायलट बन गए ,पर नियति ने कुछ और सोच रखा था, संजय गांधी जी के निधन के बाद उन्हें बेमन राजनीति में आना पड़ा,और अमेठी से सांसद चुने गए, महासचिव बनाये गए और 1982 के एशियन गेम उनके ही सुपरविज़न में सम्पन्न हुआ ,जिससे उनकी नेतृत्व और कार्य क्षमता से लोग परिचित हुए ,कम्प्यूटर और टेली कम्युनिकेशन को भारत मे लाया ,संचार क्रांति के जनक माने जाते है किंतु विपक्ष के षड्यंत्र का शिकार भी हुए ।
उनका असमय मृत्यु से देश का एक होनहार युवा नेता का दर्दनाक अंत हुआ ।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव, महापौर रामशरण यादव,पूर्व विधायक शैलेष पांडेय, प्रमोद नायक, राजेन्द्र शुक्ला,अभय नारायण राय,ज़फ़र अली,हरीश तिवारी,विनोद शर्मा, ऋषि पांडेय, शिवा मिश्रा,जावेद मेमन,विनोद साहू, पिंकी बतरा, सीमा घृटेश,स्वर्णा शुक्ला, सीताराम जायसवाल, जितेंद पांडेय,अंकित गौरहा,काशी रात्रे, विश्वम्भर गुलहरे, वीरेन्द्र सारथी,राजेन्द्र सारथी,अफ़रोज़ बेगम,अंजलि यादव,जगदीश कौशिक,करम गोरख,गौरव एरी,अयूब खान,राजेश ताम्रकार,सुभाष ठाकुर,राजेश शर्मा,त्रिभुवन कश्यप,मनोज शर्मा,गणेश रजक,गोवर्धन श्रीवास्तव,दिनेश सूर्यवँशी,भरत जोशी,अखिलेश बाजपेयी,चंद्रहास केशरवानी,सन्तोष दुबे,शांति उपाध्याय,समीर अहमद,सत्येंद्र तिवारी,दीपक रायचेलवार,रामदुलारे रजक,जिग्नेश जैन,शाहिद कुरैशी,आदि उपस्थित थे।

