बिलासपुर शिव तिवारी


नये कानून को लेकर मोपका चौकी में जागरूकता कार्यकम
पीड़ित घर बैठे घटना के संबंध में कर सकते हैं एफआईआर सबके साथ समान सम्मान व्यवहार समय पर शीघ्र न्याय
देश में अपराध और न्याय के लिये 01 जुलाई के बाद नये कानून लागू हो गये जिसके तहत अपराधिक घटनाओं की प्राथमिकी नये कानून के अनुसार दर्ज होगी और मुकदमे भी नये कानून के आधार पर चलाये जायेंगे। इस नये कानून लागू करने पुलिस थाने व चौकी में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में सरकण्डा थाना अंतर्गत पलिस चौकी मोपका में कार्यकम कर लोगों को नये कानून की जानकारी दी गई. मोपका में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रामनरेश यादव की अगुवाई में आगन्तुकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर चौकी प्रभारी श्री यादव ने नये अपराधिक कानून की प्रस्तावना पढ़कर सुनाया तथा “आजादी का अमृत महोत्सव” में विधायी परिवर्तन की परिणिती को चिन्हित कराते सभी से कानून के बारे में जानकारी दी। वहीं सरकण्ठा थाना से पधारी प्र.आर. सगीता नेताम ने 37 नये कानून की जानकारी देते हुए कही कि अब पीडित महिलाओं को घर बैठे मोबाईल फोन के जरिये अपने उपर घटित घटनाओं का एफआईआर करा सकती है। महिलाओं को पुलिस से हर संभव सुरक्षा मिलने की बात कही साथ ही कहा कि सब के समान व्यवहार मुख्य है। आईपीसी में धाराओं की संख्या 511 से घटाकर बीएनएस में 385 कर दी गई है. 20 नये अपराध जोड़े गये तथा कई में अनिवार्य न्यूनतम सजा का प्रावधान किया गया है वहीं 24 धाराए बदली गई 02 नयी धाराएं जोड़ी गई तथा 06 धाराएं निरस्त की बई महिलांए एवं बच्चे, नागरिक केंदित कानून के साथ ही साथ न्याय प्रणाली में प्राद्योगिकी का समावेश तथा अपराध एवं दण्ड को पुनः परिभाषित किया गया ताकि शीघ्र व समय पर न्याय मिल सके। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पार्षद प्रतिनिधि साखन दर्वे ने कहा कि पुलिस और जन प्रतिनिधि एक सेतु का काम करता है निश्चित ही नये कानून से आम नागरिकों एवं महिलाओं को उचित न्याय मिलेगा। समाजसेवी सतोष पनोरे एवं पूर्व विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ डहरिया ने भी पुलिस विभाग द्वारा इस तरह के जागरूकता अभियान को एक अच्छा कदम बताते कहा कि अंग्रेज के कानून में बदलाव को सब के हित में बताया तथा सभी से इस नये कानून की जानकारी लेने पुलिस विभाग यसे तालमेल के साथ स्वगात्मक रवैया अपनाने की अपील की। कार्यक्रम का सफल संचालन चौकी प्रभारी रामनरेश यादव व आभार सउनि नरेश गर्ग ने किया। इस जागरूकता कार्यक्रम में पार्षद प्रतिनिधि वार्ड क. 47 राजेन्द्र यादव (लाला यादव), माधव साहू (पूर्व सरपच बिजौर), रवि कुमार उप सरपंच लगरा, मोहन श्रीवास, मनोज यादव, मनोहर चन्द्रा, परस राम यादव (पूर्व जनपद सदस्य प्रतिनिधि), एल. धर्मा राव, चन्द्रकुमार निर्णेजक, लखन दर्वे, अविनाश केवरा, टी.आर लहरे, सुरीत केवट, शिव नारायण कैवर्त्य, रामबहोरिक कौशिक, श्रीमति पुष्पा साहू, महंत चेतन दास, सतीषी बाई, आर ठाकुर सहित चौकी मोपका के प्र.आर. रविकान्त सैनिक, विजेन्द्र रात्रे, संतोष राठौर, चन्द्रप्रकाश भारद्वाज, रमेश राठौर, मनोहर लकड़ा तथा सरकण्डा से महिला आर. जिज्ञासा कौशिक, सुनीता मार्को सहित बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि व आसपास गावों के लोग उपस्थित थे।

