बिलासपुर शिव तिवारी अरविंद मिश्रा



पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के षष्ठम दीक्षांत समारोह में भारी अब्यवस्ता देखी गईं जिसमे वीआईपी व्यवस्था थी अब्यवस्था से कई वीआईपी नाराज दिखे जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण चौहान को तीन बार कुर्सी से उठाया गया जब कारक्रम छोड़ के जा रहे थे तब उनको कुर्सी में बैठाया गया , इसी प्रकार जिले के कलेक्टर एसपी को जगह नहि मिलने के कारण बैंड वालो के बगल में जा कर बैठे, इस प्रकार पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिलासपुर में अव्यवस्था देखने को मिला,

