बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी


कब्जाधारियों और भ्रष्ट अधिकारियों से परेशान शिक्षक दफ्तरों के चक्कर काटने पर मजबूर है। रिश्वतखोर आरआई को एक लाख घूस लेते एसीबी से रंगे हाथ पकड़वाने का खामियाजा अब शिक्षक को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल बिलासपुर के शिक्षक प्रवीण तरुण की खुद की जमीन गणेश नगर में है। ज़मीन का सीमांकन रिपोर्ट और पटवारी प्रतिवेदन के लिए शिक्षक लगातार आर आई के चक्कर काट रहे थे, जल्द सीमांकन करने के एवज में आरआई ने तीन लाख की रिश्वत मांगी थी, जिसमें एक लाख में डील पक्की हुई। पर शिक्षक ने एसीबी से आरआई की शिकायत कर दी। एसीबी ने आरआई को एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफतार कर लिया था। उसके बाद से अब शिक्षक सीमांकन रिपोर्ट और पटवारी प्रतिवेदन के लिए लगातार भटक रहे है।

