रायपुर अरविंद्र मिश्रा शिव तिवारी

रायपुर,
नकली खाद बीज वाले मामले को लेकर कृषि मंत्री राम विचार नेताम मीडिया से की बातचीत,
प्रदेश में अवर्षा और बिजली कटौती के साथ ही खाद बीज जैसे मुद्दे को स्थगन प्रस्ताव लाया गया था,
हमने सभी सदस्यों का विचार सुना,
शासन का उत्तर सकारात्मक रूप से हमने दिया,
राम विचार नेताम ने किया दावा प्रदेश में नहीं है कहीं भी खाद और बीज की कमी,
जिन जगहों में वर्षा की कमी है उन स्थानों पर खाद का उठाव कम हुआ है,
खाद बीज की जरूरत तब पड़ती है जब बारिश अच्छे से होती है,
अब उठाओ पर्याप्त हो रहा है यूरिया खाद की पर्याप्त भंडारण है,
डीएपी की जहां कमी हो रही है उसके जगह पर NPK खाद उपलब्ध करा रहे हैं,
विपक्ष के द्वारा लोगों को भ्रमित किया जा रहा है,
किसानों को किया अस्वस्थ किसी के बहकावे में न आये,

