बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी


-//आत्मानंद मल्टीपरपस विघालय बिलासपुर में “
“कारगिल विजय दिवस” का आयोजन किया गया
बिलासपुर/26 जुलाई को कारगिल युध्द के दौरान शहीद हुए 527 भारत के वीर सपूतों की याद में विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जो देश भक्ति की भावनाओं को जाग्रत करने का प्ररेणा दायक उद्बबोधन श्री एस. जे. बग्गा ने दिया तथाशहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मुख्य अतिथि श्री श्री निवासन (पूर्व कैप्टन) ने शाला प्रांगण में शहीदों के नाम प्राचार्या चंदना पाल एवं एनसीसी कैडेट की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती भारती खुबालकर (साहित्यकार) के द्वारा किया गया|इस अवसर पर शालेय परिवार के शिक्षकगण उपस्थित थे एवं कार्यक्रम के अंत में आभार प्रकट श्री अशोक नागपुरे सर N.C.C. प्रभारी ने किया |

