रायपुर अरविंद्र मिश्रा शिव तिवारी


रायपुर,,,,गौ रक्षको पर लगातार आरोप लगाने वाले ओमेश बिसेन के खिलाफ महिलाओं व राज्य के गौ रक्षको ने खोले मोर्चे व किये थाना का घेराव,,,राजधानी रायपुर के गुढियारी थाना का किया घेराव
जल्द गिरफ्तारी नही होने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय घेरने के दिये चेतावनी भारी संख्या में महिलाएं व गौ रक्षा दल के लोग रहे मौजूद
जानकारी के मुताबिक ओमेश बिसेन नामक व्यक्ति के द्वारा फेसबुक में लाइव आकर महिलाओं व गौ रक्षा दल के सेवकों को अभद्र टिप्पणी व अश्लील गाली गलौज करने का वीडियो वायरल हुआ साथ ही लगातार गौ सेवको पर तस्कर माफिया चोर आतंकवाद जैसे आरोप लगाता रहा जिसके खिलाफ आज बिसेन के ऊपर कड़ी कार्यवाही व गिरफ्तारी के लिए मोर्चा खोल थाना घेराव किया गया

