बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

बिलासपुर के विशाल इलेक्ट्रिकल एंड मार्केटिंग में आज सुबह 14 वर्षीय नाबालिक की चार मंजिला दुकान के लिफ्ट से टकराने से मौत के बाद शहर में सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है समान ले जाने के दौरान 14 वर्षीय के ओपन लिफ्ट में सर टकराने से यह हादसा हुआ। और मौके पर ही नाबालिग की मौत हो गई।कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर नाबालिग के मौत की जांच में जुट गई है। बतादें की बिलासपुर में खुलेआम बाल मजदूरी (निषेध एवम नियमन) अधीनियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण आज बिलासपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित विशाल इलेक्ट्रिकल एंड मार्केटिंग में देखने को मिला। दरअसल विशाल इलेक्ट्रिकल में कार्यरत एक 14 वर्षीय नाबालिग रोज की तरह साफ सफाई का काम कर रहा था। बताया जा रहा है की सुबह 11 बजे दूकान खुलने के बाद नाबालिग चार मंजिला दूकान के लिफ्ट में सफाई कर चौथे मंजिल में समान ले जा रहा था और अचानक ही ऊपर से ओपन लिफ्ट नीचे आने से नाबालिग का सर टकरा गया। लिफ्ट के नीचे खून देख कर्मचारी ऊपर मंजिल की ओर दौड़े। जहां 14 वर्षीय नाबालिग का सर लिफ्ट में फंसा हुआ देखा गया। उसके बाद लिफ्ट रिपेयर को बुलाकर लिफ्ट में फंसे नाबालिग को निकाला गया जहां उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। नाबालिग के शव को सिम्स ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर पोस्ट मॉर्टम के लिए मरचूरी भेज दिया। अब पोस्ट मॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा की यह एक हादसा है या कुछ और ?

