सिरगिट्टी में हो रहा एग्रीकल्चर के नाम पर क्लास जिसमे बाहर से बच्चों को लाकर दिया जाता है ट्रेनिंग लगभग 500 बच्चे जमीन में बैठकर लेते हैं ट्रेनिंग ट्रेनिंग सेंटर में ना तो बोर्ड है ना तो कोई लेबल लगा है जिसके बाद भी शासन प्रशासन का कोई ध्यान नही देखने वाली बात है इस ख़बर के बाद शासन प्रशाशन इस पर कारवाही करती है की नही मिली जानकारी के बाद हमने जा कर देखा तो जमीन में बैठे मिले बच्चे और खड़ा होकर भी बच्चे देख रहें थे, ये कैसी क्लास है देखते है शासन प्रशासन इस पर किस प्रकार कार्यवाही
करता है, स्टाफ ने कहा तहसीलदार आए थे ऑफिस में निरीक्षण करने के लिए जबकि इनका कोई ऑफिस नही है, केवल क्लास हाल है देखिए फोटो में किस प्रकार बैठे है,

