बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी


बिलासपुर सीए ब्रांच में हुआ नये कॉन्फ़्रेंस हॉल का उदघाटन
व्यापार विहार स्थित बिलासपुर आईसीएआई भवन के तृतीय तल में अत्याधुनिक कॉन्फ़्रेंस हॉल का निर्माण किया गया हैं , जिसका उद्घाटन समारोह ११ अगस्त की संध्या को था । पूरी तरह से वातानुकूलित कॉन्फ़्रेंस हॉल नई सभागार कुर्सिया लगायी गयी हैं एवं साउंड प्रूफ मंच के साथ डिजिटल प्रस्तुति के अनुरूप बनाया गया हैं ।
कॉन्फ़्रेस हॉल का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईसीएआई अध्यक्ष सीए रंजीत कुमार अग्रवाल के द्वारा किया गया । इनके साथ सेंट्रल काउंसिल मेंबर्स सीए अनुज गोयल , सीए अभय छाजेड़ एवं सीए ज्ञान चंद्र मिश्रा भी उपस्थित हो कर उद्घाटन कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।
इस उद्घाटन समारोह के पूर्व, एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन भी किया गया था, जो की द्वितीय तल स्थित हॉल में कराया गया । इस सेमिनार का मुख्य विषय केंद्रीय बजट एवं 53वे काउंसिल मीटिंग में जीएसटी में आये संसोधन के बारे में विस्तार में जानकारी देना था , जिसके वक्ता रायपुर के सीए भावेश मित्तल थे । इसके पश्चात् बजट में टीडीएस में आये संसोधन के बारे में जानकारी दी गई, जिसके वक्ता बिलासपुर के सीए जितेन्द्र सिंह छाबड़ा थे ।
इस पूरे कार्यक्रम में बिलासपुर सीए ब्रांच के सभी सीनियर सदस्यों के साथ साथ कार्यकारिणी समिति के सदस्य एवं अन्य सदस्य भारी संख्या में मौजूद रहे ।

