बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी


गौ वंशो पर,,क्रूरता की सीमा लांघ रहें हत्यारे
बिलासपुर कोनी थाने के अंतर्गत ग्राम घुटकु में,,, अनेक गायों के पैर पर, कुल्हाड़ी से वार कर उन्हे लंगड़ा बना दिया जाता है इस कृत्य से अब तक अनेक गौ वंश मृत हो चुके है साथ ही, घुटकु गांव में अनेक गौ वंश एक पैर से अपाहिज देखे जा सकते है,,स्थानीय ग्रामीण दबे जबान जानकारी देते है की गांव का राम चंद्र लोनिया,जो सरकारी जमीन को कब्जा कर ,जिसकी सूचना मिलने पर बिलासपुर के गौ सेवको ने घूटकू गांव का निरीक्षण किया ,जिससे उक्त प्रकरण को सत्य पाया गया,,जिसकी सूचना थाना कोनी में ,गौ सेवको द्वारा दिया गया है,,थाना प्रभारी कोनी द्वारा, जल्द से जल्द कारवाही का आश्वासन दिया गया है..।

