बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी





सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी क्षेत्र को नगर निगम से जुड़े लगभग 6 वर्ष पूरे हो चुके हैं उसके बाद भी सिरगिट्टी क्षेत्र का कोई विकास नहीं हुआ सड़के बदहाल नाली से कोसों दूर नगर निगम के अधिकारी कभी देखने तक नहीं जाते आज भी पानी के लिए टैंकर आता है,जबकि इंडस्ट्रीज से भरा हुआ क्षेत्र है वहां रहने वाले रह वासियों ने बताया की नगर निगम नल टैक्स घर टैक्स लेने में सबसे आगे है लेकिन मूलभूत सुविधाओं को देने में कोसों दूर है , और गंदगी सड़को में रहती है नगर निगम का कचड़ा गाडी भी रोज नहीं आता, वहीं बनाक चौंक में सब्जी मार्केट है,, जहां नगर निगम ने सुलभ शौचालय का निर्माण किया है वह बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है, नगर निगम के द्वारा उसी का मरम्मत कराया गया मरम्मत भी पूर्ण नहीं हुई ठेकेदार कहता है पैसा नहीं है इस लिए काम रोक दिया गया है, नगर निगम के अधिकारी से पूछने पर जवाब नहीं देते उस सुलभ कॉम्प्लेक्स जोन अधिकारी इंजीनियर सब जा कर देख चुके लेकिन उसपे काम कराने के लिए चुप्पी साधे बैठे है, इस प्रकार अधिकारियों की तानाशाही चल रही है, निगम आयुक्त को सुध तक नहीं है, नगर निगम अच्छे कार्य के लिए दिल्ली में सम्मान मिलता है, लेकिन जमीनी स्तर में जा कर देखे तो शासन के पैसे का उपयोग हो रहा है पैसा भी पास हो रहा है पैसा निकल भी जा रहा लेकिन काम वही का वही है अब देखने वाली बात है नगर निगम इस ख़बर के बाद उस छेत्र के विकास के लिए किस प्रकार कार्य करता है ताकि लोगों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके

