बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी


प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री का नेहरू चौक पुतला दहन किया गया ,
पुतला दहन से पूर्व कांग्रेसजन बड़ी संख्या में कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए ,और लगभग 1.30 बजे मुख्यमंत्री इस्तीफा दो ,गृह मंत्री इस्तीफा दो ,के नारे लगाते हुए नेहरू चौक में पहुंचे ,पुलिस परम्परा गत दलबल के साथ ,हाथ मे बोतल का पानी लिए खड़ी थी ,कांग्रेसजनों ने पुतला में आग लगाई और पुलिस वाले बुझाने के लिए दौड़ने लगे ,कांग्रेसजन पुलिस को चकमा देते हुए पुतला को आग के हवाले कर दिया ।पुलिस वाले पुतले को छिनने के लिए जद्दोजहद करते दिखे पर सफल नही हो पाए।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि भाजपा अपराध मुक्त छत्तीसगढ़ और सुशासन के नाम सत्ता में आई पर इन 9 माह में छत्तीसगढ़ में अपराध का नया इतिहास लिख दिया,ऐसी ऐसी घटनाएं हो रही है जो छत्तीसगढ़ के लिए अकल्पनीय व कथनी है ,बलौदा बाजार, लोहारिडीह कवर्धा ,सूरजपुर और अब बलरामपुर में पुलिस अभिरक्षा में गुरुचरण मण्डल की मौत होना छत्तीसगढ़ में लायन आर्डर की समस्या पैदा हो गई है ,कब ,कहाँ कैसी घटना हो जाये नही कहा जा सकता ,मुख्यमंत्री साय से छत्तीसगढ़ नही सम्भल पा रहा है ,छत्तीसगढ़ की जनता के हित मे मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को नैतिकता पर पद त्याग देना चाहिए।
ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि बिलासपुर सहित पूरे
छत्तीसगढ़ में अपराध लगातार हो रहा है , भाजपा सरकार की सत्ता में आते ही दंतेवाड़ा में आंख फोड़वा कांड हो गया ,बिलासपुर में भी एक युवा का अपहरण फिर हत्या होना गंभीर विषय है, मर्डर, बच्चियों के साथ रेप , लूटपाट, आम बात हो गई है जो लोग 15 दिनों में बिलासपुर और छत्तीसगढ़ को अपराध मुक्त की कहानी सुनाते थे अब केवल भाजपा की सदस्यता पर ही नजर आ रहे है , छत्तीसगढ़ अपराध की आग की तपिश झुलस रहा है और भाजपा सरकार सदस्यता बनाने में मशगूल है ।जनता के गुस्से का अब तो पुलिस वाले भी शिकार होने लगे है ।
केशरवानी ने कहा कि अब कठपुतली सरकार का जाने का समय आ रहा है ,तभी छत्तीसगढ़ में अमन चैन ,शांति से जनता रह पाएगी ।
कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी,विधायक दिलीप लहरिया, प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह,स्वप्निल शुक्ला,महेंद्र गंगोत्री, पूर्व सांसद इंग्रिड मैकलाउड, पूर्व विधायक सियाराम कौशिक,राजेन्द्र साहू, नरेंद्र बोलर ,चित्रकान्त श्रीवास,ऋषि पांडेय,समीर अहमद,अरविंद शुक्ला, विनोद साहू, मोती ठारवानी, सीमा घृटेश, पिंकी निर्मल बतरा ,शहज़ादी कुरैशी,स्वर्णा शुक्ला, रामशंकर बघेल, सुरेश टण्डन,सूरज मरकाम, सुभाष ठाकुर, अनिल पांडेय,राजेश ताम्रकार,गौरव ऐरी, सुरेश तिवारी,आदेश पांडेय,राम दुलारे रजक,देवेंद्र मिश्रा,वीरेंद्र सारथी, राज कुमार यादव, अजय काले,देवदत्त शर्मा,काशी रात्रे,हरमेंद्र शुक्ला,अन्नपूर्णा ध्रुव,राहुल सिंह,करम गोरख,शंकर कश्यप,शिशिर कश्यप,शिशिर कश्यप ,काजू महराज, वसीम बख्श,पुनाराम कश्यप,सुबोध केसरी,सरजू बर्मन, उमेश कश्यप आदि उपस्थित थे।

