बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

बिलासपुर शहर में नगर निगम की लापरवाही सामने आई बगैर प्रशिक्षण के रात में हाई कोर्ट रोड पर मवेशी पकड़ने निकले अतिक्रमण शाखा के ठेका कर्मी की जान जाते-जाते बच गई कार की टक्कर से घायल श्रमिक को आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,
बताया जा रहा है कि अतिक्रमण शाखा का स्टाफ शनिवार रविवार हाई कोर्ट रोड में कैचर के साथ मवेशी पकाने निकला था श्रमिक एक मवेशी को पकड़ने फंदा लेकर के उसके पीछे दौड़ रहा था, विपरीत दिशा से आ रही कार ने टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया कार की ठोकर से ठेका श्रमिक के कंधे की हड्डी टूट कर सरक गई जिसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया,
यह सोचने वाली बात है सरकार या प्रशासन किसी भी क्षेत्र में कार्य करता है तो उसका प्रशिक्षण दिया जाता है लेकिन बिलासपुर नगर निगम में ना तो प्रशिक्षण दिया गया जिसके कारण आज यह घटना घटित हुई , यह स्पष्ट दर्शाता है की बिलासपुर नगर निगम अपने मर्जी से चलता है शासन के नियम कायदा से नहीं चलता नहीं तो आज यह दुर्घटना नहीं होता ,

