बिलासपुर शिव तिवारी

आपको बता दे कि किसी भी दुकान में राज श्री पान मसाला खरीदने पर तंबाखू फ्री ऐसा क्यों इससे साबित होता है कि राज श्री पान मसाला का परमीशन है लेकिन तंबाखू का अवैध धंधा चल रहा है, इस पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार की खुली छूट देखने को मिल रहा है,
पूर्व में राज श्री गुटखा आता था सरकार के द्वारा तंबाखू मिश्रित गुटखा पूरे देश में बंद कर दिया गया था, उसके बंद होने के बाद राज श्री पान मसाला वही कंपनी बनाने लगा लेकिन शासन प्रशासन के आंख बंद कर राज श्री पान मसाला के साथ तंबाखू परोसा जा रहा है इस पर केंद्र और राज्य सरकार चुप्पी साधे हुए हैं,
पूर्व कांग्रेस सरकार में सिरगिट्टी राज श्री पान मसाला कंपनी में एक महीना दो महीने में छापा पड़ते रहता था लेकिन छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनने के बाद आज एक वर्ष पूर्ण होने के बाद भी एक बार भी छापा नहीं पड़ा है,
आपको बता दे कि राज श्री पान मसाला के बगल में सरकारी स्कूल संचालित है जहां थोड़ा आगे में प्राइवेट स्कूल संचालित है वहां रहने वाले लोगों का कहना है कि राज श्री पान मसाला का दुर्गंध आता है जिससे बच्चों पर रोग संकट बना रहता है, कम्पनी को इससे कोई मतलब नहीं है उसको केवल पैसा कमाना है, बाकी लोग मरते है तो मरे इससे उसका क्या जाता है लोगो में खूब नाराजगी है, जन प्रतिनिधि को भी मतलब नहीं है अगर सरकार का संरक्षण है तो कौन क्या करेगा,
सरकार ने इस कदर छूट दे रखी है कि कोई भी शिकायत लेकर फैक्ट्री में जायेगा उसको गार्डों के द्वारा वही बाहर से भगा दिया जाता है, अंदर पदाधिकारी बैठे रहते लेकिन उससे मिलने के लिए तो दूर अंदर भी जाने नहीं दिया जाता और कोई नहीं है बोल दिया जाता है,
पूर्व सरकार में जब भी कोई छापा मारने के लिए आता था तो कंपनी में काम करने वाले वर्कर सहित पदाधिकारी भाग जाते थे,
वहां रहने वाले लोगों ने बताया पर्यावरण विभाग कलेक्टर कभी वहां निरीक्षण के लिए ही नहीं आए बिलासपुर कलेक्टर का हम पड़ते रहते है अखबार में की किसी समय कही भी पहुंच जाते है निरीक्षण के लिए लेकिन राज श्री पान मसाला आज तक नहीं आए आके उनको यहां विजिट करना चाहिए जब फैक्ट्री चालु रहे तब, कम्पनी को पता चला कलेक्टर विजिट के लिए आ रहे है तो फैक्ट्री बंद करके सब गायब, इनका जी एस टी चेक करना चाहिए कितना पटा रहे है प्रोडक्शन क्या है फैक्ट्री कितने घंटे चलती है,
जबकि यह फैक्ट्री 24घंटे चलती है मोहल्ले वासियों का कहना है इस फैक्ट्री को हटा कर आउट एरिया में लगाया जाय ताकि लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे और स्वस्थ रहे अब देखने वाली बात है सरकार राज श्री पान मसाला पे क्या अधिकारी विजिट करते है कि नई,?

