बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी



आपको बता दे कि पौषरा धान मंडी में धान खरीदी जारी है लेकिन उठाव धीमा होने के कारण रखने की जगह नहीं है,
शासन के बड़े बड़े वादे धान खरीदी केंद्र में उठाव को लेकर भीगे पड़ रहे है,
धान उठाव नहीं होने से धान सुख जा रहा है लेकिन धान उठाव नहीं होने के कारण धान खरीदी केंद के प्रभारी परेशान है मिलरो के द्वारा वजन कम बताया जा रहा जिससे प्रभारी परेशान है
अब देखने वाली बात है कि शासन प्रशासन उठाव में गति ला पाते है कि नहीं,?

