बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी




आपको बता दे कि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैमां उप केंद्र में धान का ढेर है लेकिन उठाव एक भी नहीं हुआ राज्य सरकार कहती है कि धान खरीदी केंद्र वरदानों से लेकर सभी चीजों के लिए कोई कमी नहीं लेकिन मौके में जा कर देखने पर पता चला कि 1गाड़ी धान का उठाव नहीं हुआ है, इसमें सरकार के वादे धरे के धरे नजर आ रहे है, अब देखने वाली बात है क्या उठाव बिलासपुर जिले में स्पीड से होगा या वहीं कागजों में खेल और फोटो खिंचाना चलते रहेगा देखने वाली बात है,

