बिलासपुर शिव तिवारी की रिपोर्ट


आपको बता दे की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी में स्थापित राजश्री पान मसाला मोहल्ले में रहने वाले लोगों के लिए बीमारी का कारण बन गया है,
वहां रहने वाले लोगों ने बताया की राज श्री पान मसाला का धूल डस्ट किसी भी समय छोड़ दिया जाता है जिससे दिन हो की रात बदबू से परेशान रहते हैं बच्चे बूढ़े बीमार हो जाते हैं आए दिन इसके बाद भी पर्यावरण विभाग या सरकार के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है मोहल्ले वासियों का कहना है की राजश्री पान मसाला को यहां से हटाया जाए ताकि मोहल्ले वासी सुरक्षित और स्वस्थ महसूस करें,
जबकि राज श्री पान मसाला के डस्ट जो कि स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, उन्होंने ने बताया कि बड़ी फैक्ट्री जो बनकर तैयार है उसे भी चालु करने वाले है जब छोटी फैक्ट्री से ये हाल है बड़ी फैक्ट्री से क्या होगा आप सोच सकते है, राज श्री पान मसाला बीमारी बाट रही है सरकार मौन धारण किए हुए है,
उन्होंने ने कहा कि ये फैक्ट्री यहां से हटाया जाय और मोहल्ले वासियों को सुरक्षित रहने दिया जाय,
जबकि इसके बगल में दाल फैक्ट्री और ब्रेड फैक्ट्री है जब डस्ट से लोगो का ये हाल है तो वहां का दाल और ब्रेड फैक्ट्री में बन रहे ब्रेड और दाल का क्या होगा, सोचने का विषय है लेकिन किसी को इसकी परवाह नहीं है, सोचने का विषय है सरकार के वादे कही न कही फीका पड़ता हुआ नजर आ रहा है,
चुनाव के समय वोट लेने के लिए बड़े बड़े वादे करते है जब जनता के जीवन की बात आती है तो सरकार पीछे हट जाती है इस फैक्ट्री से साफ साफ देखने को मिल रहा है,
क्या सरकार राजश्री पान मसाला को यहां से हटाती है या बड़ी फैक्ट्री चलाने के लिए आशीर्वाद देता है देखने वाली बात है,

