बिलासपुर शिव तिवारी की रिपोर्ट

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज श्री पान मसाला फैक्ट्री के अंदर पान मसाला की अलग मशीन और तंबाखू पेकिंग की अलग मशीन लगी हुई है, उसके बाद भी छत्तीसगढ़ के जवाब देह अधिकारी ने कभी सुध नहीं लिया, बिलासपुर की अधिकारी हो या रायपुर की अधिकारी हो कभी किसी ने इस फैक्ट्री की सुध नहीं ली, अधिकारी को ये भी मालूम नहीं है कि कितने मशीन प्रोडक्शन में उपयोग होते है,
कुछ मीडिया कर्मी क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी से राजश्री पान मसाला के बारे में और वेलकम डीसलरि छेरका बांधा के बारे में जानकारी लेने गए तो रायपुर बात करने के लिए बोल के पल्ला झाड़ दिए,
जनता की परेशानी का निराकरण करने के बजाय अधिकारी रायपुर बात करने की बात कर रहे है, लेकिन कार्यवाही करना नहीं चाहते फैक्ट्री को बचाने में लगे है,
जनता परेशानी लेके जाए तो किसके पास जाए सोचने वाली बात है, लोगो का दर्द सुनने वाला कोई नहीं है, केवल वोट की राजनीति है, लोगो ने कहा जनप्रतिनिधि जनता के हित में कार्य करने वाला होता है यहां तो जनप्रतिनिधि वोट लेने के बाद जनता को भूल जाता है,

