पचपेड़ी/ क्षेत्र के थाना पचपेड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत भिलौनी के सरपंच प्रतिनिधि से पचपेड़ी थाना के प्रधान आरक्षक ने बिना वजह के हाथ में हथकड़ी लगाकर मारपीट की मामले का संज्ञान जैसे ही बिलासपुर एसपी को हुआ तो उन्होंने शनिवार को ही देर रात प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे को लाइन अटैच कर दिया, मामला जमीन संबंधित विवाद का था दो परिवारों में पैतृक जमीन की मामला न्यायालय में चल रहा था जिसकी जांच हेतु पचपेड़ी थाना आया था जांच के लिए सरपंच प्रतिनिधि के चाचा को पचपेड़ी पुलिस उठा कर लाई थी विगत 5 घंटों तक जांच के नाम पर बैठा कर उन्हें प्रताड़ित कर रहा था और बिस हजार रूपए के लिए दबाव बना रहा था जिसकी जानकारी सरपंच प्रतिनिधि हिरा लाल केवट को हुआ तो वह तत्काल पचपेड़ी थाने पहुंचा और बेवजह बैठा कर रखने और पैसे की डिमांड करने को लेकर प्रधान आरक्षक के साथ वाद विवाद हो गया, जिससे गुस्साए प्रधान आरक्षक ने सरपंच प्रतिनिधि को ही हथकड़ी पहना कर थाने में अंधाधुन पिटाई कर दी बीज बचाओ किए थाना स्टाफ के ही पुलिसकर्मियों ने प्रधान आरक्षक को रोका तब जाकर मारपीट का सिलसिला खत्म हुआ। थाना प्रभारी यह सारी घटना बिलासपुर एसपी पारुल माथुर को दिया तो उन्होंने तत्काल संज्ञान में लेते हुए प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे को लाइन अटैच कर दिया। सरपंच प्रतिनिधि और परिजनों ने आज बिलासपुर एसपी कार्यालय पहुंचकर प्रधान आरक्षक के ऊपर सख्त कार्रवाई करने और थाने में लगे सीसी फुटेज को चेक करवाकर प्रधान आरक्षक के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।


