बिलासपुर अरविंद मिश्रा



महादेव की कृपा से विनायक शर्मा द्वारा लिखित श्री हनुमान चालीसा “शाश्वत् ज्ञान” ग्रंथ का विमोचन आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक श्री मोहन भागवत जी ने किया, साथ ही सद्गुरू महामण्डलेश्वर श्री विद्यानन्द सरस्वती जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। श्री मोहन भागवत जी ने ग्रंथ की सराहना करते हुए विनायक शर्मा को कहा कि यह ग्रंथ राष्ट्र निर्माण एवं आध्यात्मिक उत्थान का पात्र बनेगा तथा यह ग्रंथ युवा पीढ़ी से लेकर सभी वर्गों में आध्यात्मिक चेतना को भी जागृत करेगा।
श्री मोहन भागवत जी को विनायक शर्मा ने शॉल ओढ़ाकर एवं महादेव का शिवलिंग भेंट कर स्वागत किया।

