बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी



प्रो कबड्डी चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स टीम मे कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर के संस्कार मिश्रा थे शामिल
प्रो कबड्डी लीग 11वे सीजन का नया चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स की टीम बना इस चैंपियन टीम मे कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर के होनहार कबड्डी खिलाडी संस्कार मिश्रा विजेता टीम मे शामिल था संस्कार को ज़ब भी खेलने का मौका मिला शानदार प्रदर्शन कर रेड पॉइंट अर्जित किया पहले मैच मे ही कोच द्वारा खेलने का मौका दिया और पहले ही रेड मे सुपर रेड लगाते हुवे 3 अंक बनाये इस तरह दो रेड मे पांच अंक रेड मे टीम के लिए जुटाये थे इस संबंध मे जानकरी देते हुवे बिलासपुर जिला कबड्डी संघ अध्यक्ष जीवन मिश्रा ने बताया की 20 अक्टूबर से 26 दिसंबर तक आयोजित 11 वे सीजन प्रो कबड्डी लीग का चैंपियन हरियाणा स्टीलर्स बना पहली बार चैंपियन बनी टीम मे कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर के कबड्डी खिलाडी संस्कार मिश्रा टीम मे शामिल थे संस्कार मिश्रा को हरियाणा स्टीलर्स टीम मालिक और कोच ने न्यू यंग प्लेयर खिलाडी नीलामी मे संस्कार मिश्रा को 9 लाख रु की बोली लगाकर टीम मे शामिल किया था 6 फिट 2 इंच संस्कार कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र बिलासपुर मे कबड्डी प्रशिक्षक व्यायाम शिक्षक हेमंत यादव के देख रेख मे सुबह शाम अभ्यास करते है संस्कार का चयन 2022 मे रमन यूनिवर्सिटी कोटा की तरफ से खेलते हुवे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स मे डॉक्टर सी वी रमन यूनिवर्सिटी कोटा को ब्रोज मैडल दिलाया था और शानदार प्रदर्शन किया था 66 वी ओपन सीनियर कबड्डी चैंपियनशिप हरियाणा मे आयोजित प्रतियोगिता मे शानदार प्रदर्शन किया था जिसके बदौलत टीम प्री क्वाटर फाइनल मे पंहुचा था इस प्रदर्शन को देखते हुवे प्रो कबड्डी लीग बोली मे संस्कार का नाम न्यू यंग प्लेयर लिस्ट मे शामिल किया था टीम के चैंपियन बनने पर छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ महासचिव प्रदीप यादव नगर कबड्डी संघ अध्यक्ष अवध राम चंद्राकर सचिव जितेंद्र सराफ, कोच वरिष्ठ कबड्डी प्रशिक्षक पुन्नी राम साहू,एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल, महेन्द्र पटेल, राकेश देवागन, आदि ने बधाई व शुबकामनाएं दी है

