बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिल्पहरी इंडस्ट्रीज क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहा है अवैध उत्खनन लेकिन खनिज विभाग को इसकी भनक तक नहीं
शिल्पहरी छेत्र में इंडस्ट्रीज के बीच जो रास्ता गांव की तरफ जाने का रास्ता है जहा अवैध उत्खनन करने वाले लोगों ने कम से कम 4फिट गहरी मुरूम निकाल लिया गया है और बेच दिया गया है,
लोगो ने बताया कि यहां रात भर मुरूम खोदाई जेसीबी से किया जाता है सैकडो गाड़िया लगी रहती है, लेकिन खनिज अधिकारी या जिला प्रशासन का कोई ध्यान नहीं,
समतल जमीन को खोदाई करके इस प्रकार गड्ढा खोदना गलत है लेकिन अधिकारी को इस तरफ मतलब नहीं है ऐसे में ऐसे अवैध उत्खनन करने वाले को कौन रोकेगा, क्या पूरे जमीन को गड्ढा करके छोड़ दिया जाएगा इसकी जवाबदार कौन
छत्तीसगढ़ राज्य की सुशासन की सरकार अवैध उत्खनन को रोकने के लिए नाना प्रकार के हथकंडे अपना रही है फिर भी अवैध उत्खनन को नहीं रोक पा रही है,
यह बिलासपुर जिले के लिए पहली अवैध उत्खनन नहीं है ऐसे बिलासपुर के हर छेत्र में हो रहा है लेकिन इस पर कोई संज्ञान नहीं ले रहा
अब देखने वाली बात है इस खबर के बाद जिला प्रशासन और खनिज विभाग कोई ठोस कदम उठाती है कि नहीं?

