मस्तूरी// मस्तूरी विधानसभा अंतर्गत नगर पंचायत मल्हार के भाजपाइयों ने आज दिनांक 14/12 2022 दिन बुधवार को नगर पंचायत मल्हार में पद यात्रा बस स्टैंड से मेला चौक व स्कूल चौक होते हुये नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया आपको बताते चलें कि आम जनता की मूलभूत विभिन्न समस्याओं को लेकर 5/12/2022 को नगर पंचायत मल्हार के सीएमओ को ज्ञापन दिया गया था जिस पर आज पर्यंत किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया गया जिससे मल्हार मंडल के भाजपाइयों , पदाधिकारीयो ने पुनः एक बार आज ज्ञापन दिया गया है।
इस दौरान आगामी 15 दिवस के अंदर जन समस्याओं का निराकरण नहीं होने की स्थिति में भाजपा द्वारा उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दिया गया व आगामी कार्यक्रम की रणनीति तैयार किया



जाने किन विषयों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया
1 प्रधानमंत्री आवास योजना की भुगतान मे विलंम हेतू
2 पात्र हितग्राहियों राशन कार्ड जारी करने मे विलंम हेतु
3 मुख्य मार्ग की नाली की साफ सफाई हेतू
4 नगर में लगे स्ट्रीट लाइट हाई मास्क लाइट को चालू करने हेतु
5 2019 से 2021-22मे लंबित विकास कार्य को प्रारंभ करने हेतू
6 नगर के साफ-सफाई कराने हेतू
इस दौरान उक्त कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश अनुसूचित मोर्चा के सदस्य रामनारायण भारद्वाज मोर आवास मोर अधिकार के जिला प्रभारी एस कुमार मनहर अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सूर्य,मंडल अध्यक्ष राजकुमार साहू,मंडल उपाध्यक्ष रोहित कश्यप,दिलीप पांडे,व्यासनारायण,सांसद प्रतिनिधि सुशील चौबे, विधायक प्रतिनिधि द्वारिका टंडन मंडल महामंत्री रंजीत सिंह ठाकुर मोर आवास मोर अधिकार के मंडल प्रभारी राजकुमार वर्मा अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष लोकनाथ बंजारे, महिला मोर्चा के अध्यक्ष शांति शांडिल, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष देवचरण यादव,किसान मोर्चा के अध्यक्ष भुवन यादव, धनेश्वर कैवर्त शंभू भैना,राजकुमार मधुकर,प्रेमलाल,अजित सिंह,रामकुमार, मंशा राम कैवर्त,झंडी साहु,दिनेश, किशन कश्यप,करन कुमार, सुरेश
कुमार,मनालाल,करन कुमार,गणेशराम, चमरू साहु एंव भाजपा कार्यकर्ता व आम जनता उपस्थित रहे।

