बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस पार्टी में कोई न कोई पद पर हमेशा बने रहने वाले श्याम कश्यप ने बिलासपुर महापौर के लिए दावे दारी, ठोक दी है
उनके समर्थकों ने बताया कि श्याम कश्यप सहज सरल मृदुभाषी और मिलन सार नेता है हमेशा सुख दुख में आकर खड़े रहते है,
महापौर बिलासपुर ओबीसी होने के बाद कांग्रेस पार्टी के लिए भावी उम्मीदवार के रूप में खरे उतरेंगे
बिलासपुर नगर निगम में सभी के सुख दुख में निरंतर खड़े रहने वाला महापौर होना चाहिए श्याम कश्यप में वो सारे गुड है,

