बिलासपुर शिव तिवारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर शहर के सिरगिट्टी क्षेत्र में मार्केटिंग के नाम पर अवैध मार्केटिंग ट्रेनिंग सेंटर संचालित है
जहां आदिवासी अंचल के लोगों को पैसा लेकर ट्रेनिंग के नाम पर लाया जाता है यहां बिलासपुर में गेलवे कंपनी का प्रोडक्ट बेचने के लिए मार्केट में भेजा जाता है फिर भी शासन प्रशाशन अनभिज्ञ है,
मोहल्ले में रहने वालो ने बताया कि यह किस प्रकार का मार्केटिंग सेंटर है यही जाने दूर दराज आदिवासी अंचल छेत्र के बच्चों को कैसे लाते यही जाने, इनका दलाल लगा रहता है जो बच्चों को गुमराह कर के लाते है,
गरीब बच्चे पैसा कैसे देते होंगे और उन्हें लाकर एक टाइम खाना दिया जाता है इनका क्लास रुम जहां बना है कम से कम 4हजार से 5हजार बच्चों को कैसे बहला फुसला कर लाते है यही जाने इस प्रकार शिक्षा और मार्केटिंग का मजाक बना हुआ है लेकिन यह संस्था लंबे समय से बिलासपुर में संचालित है न किसी अधिकारी ने ध्यान दिया न तो कोई कार्यवाही की गाई,
ये कैसा मार्केटिंग संचालित है सोचने वाली बात है यह बिलासपुर में ही नहीं छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर संचालित है लेकिन इस पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, जो 5/30से9/30तक संचालित होती है
अब सोचने वाली बात है इस खबर के बाद जिला प्रशासन इस अवैध मार्केटिंग ट्रेनिंग सेंटर पर क्या कार्यवाही करती है कि अवैध संचालन के लिए खुली छूट देती है देखने वाली बात है

