बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी









आपको बता दे की सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नर्मदा कोलड्रिंक पेड़ो को काट कर पार्किंग व्यवस्था बनाए जा रहा है लेकिन किसी के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है,
लोगो ने बताया कई बोर होने के बाद एक बोर बाहर में जो छेत्र उसका नहीं है वहां पर करवाया गया जहां सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहता है आप सोच सकते है कि सी एस आई डी ने किस प्रकार खुली छूट देकर रखा है अगर कोई कार्यवाही करने आयेगा तो सी एस आई डी मैने बोर करवाया है यह बोल देगा दोनों हाथों से सी एस आई डी ने आशीर्वाद नर्मदा कोलड्रिंक के ऊपर रखा है,
और मजेदार बात यह है कि लाखों करोड़ों का पानी बिल बकाया है उसके बाद भी आशीर्वाद की कमी नहीं है सी एस आई डी की नर्मदा कोलड्रिंक के ऊपर,
एक बात और लोगो ने बताया कि पानी चेक करने के लिए कंपनी के अंदर मछली रखी गई है जो पानी खराब होता है तो मछली मर जाती है, और जो गंदा पानी है उसे पेड़ो पर डाला जाता है जहां पाइप लाइन बिछी है इतना घोर लापरवाही स्पष्ट दर्शाता है कि किस प्रकार से आशीर्वाद की बौछार हो रही है,
आखिर इन पर कार्यवाही करे तो कौन करे सुशासन की सरकार है लेकिन फिर भी कार्यवाही नहीं क्या सरकार तक इनकी जानकारी नहीं,
आखि़र जानकारी हो भी कैसे सी एस आई डी ने आशीर्वाद की बौछार कर दी है तो जानकारी ऊपर कैसे जाए,
जबकि नर्मदा कोलड्रिंक को पेड़ लगाना चाहिए लेकिन पेड़ काटे जा रहा है पार्किंग बनाया जा रहा है लेकिन कभी किसी अधिकारियों ने इस तरफ मूड कर नहीं देखा कार्यवाही तो दूर की बात है
यहां कई घटनाएं घटित हुई सब अंदर ही अंदर साफ हो गये किसी को पता ही नहीं अब आप सोच सकते है लोगो ने नर्मदा कोलड्रिंक के बारे में जो जानकारी दी बिल्कुल सही है, अब देखने वाली बात है इस खबर के बाद सुशासन की सरकार इस पर क्या कार्यवाही करती है कि आशीर्वाद प्रदान करती है

