बीजापुर बिग ब्रेकिंग अरविंद मिश्रा शिव तिवारी


बीजापुर
सीआरपीएफ ओर बीडीएस की बड़ी कार्यवाही,50 किलो का आईईडी बरामद
बासागुड़ा- आवापल्ली सड़क मार्ग पर डिमाईनिंग ड्यूटी पर निकले जवानों को मिली सफलता
बासागुड़ा–आवापल्ली मार्ग पर तिमापुर दुर्गा मंदिर के पास स्थित पुल के नीचे से माओवादियों के द्वारा लगाया गया था लगभग 50 किग्रा का IED जवानों के हाथ लगा
माओवादियों के द्वारा मुख्य मार्ग पर पुलिया के नीचे से कांक्रिट एवं पत्थर को हटाकर उसके अंदर IED प्लांट किया गया,
माओवादियों द्वारा बड़ी वाहनों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से रिमोट कंट्रोल IED लांट किया गया था
बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिमापुर का मामला

