बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी क्षेत्र में पानी की अफरा तफरी मची हुई है डेली पानी की टैंक आता है जिससे जनता को लाइन लगा के पानी भरना पड़ता है,
लेकिन नगर निगम के अधिकारियों को इसकी सुध तक नहीं है
कंचन विहार कॉलोनी में पानी लाइन की पाइप कई महीने से नाली के ऊपर फटी हुई है जहां से पानी नाली में जा रहा है निगम के अधिकारी कई बार खबर लगाने के बाद भी न तो जानकारी लेकर फटी पाइप लाइन को ठीक किए न कभी देखने तक आए इस प्रकार बेफिक्र है नगर निगम के अधिकारी
लोगों ने बताया कि केवल नल की पानी टैक्स लेने के लिए नगर निगम आगे है लोगो को व्यवस्था और सुविधा देने के लिए जीरो है
सिरगिट्टी छेत्र में पानी की गर्मी आते ही अफरा तफरी मची रहती है इसके बाद भी समय से पहले न तो बोर ठीक कराते है न तो पाइप लाइन ठीक कराते है टैक्स लेने के लिए समय पर बिल पटाने के लिए अलाउंस मेट कराते है
लोगों की समस्याओं को ध्यान नहीं देते जनता के हित में काम नहीं करते जबकि पानी का लेवल कम होते जा रहा है उसके बाद भी नगर निगम के अधिकारी सोए हुए है अब देखने वाली बात है नगर निगम के ऐसे अधिकारियों पर सुशासन की सरकार क्या कार्यवाही करती है ताकि जनता को मूल भूत सुविधाओं से वंचित न रहना पड़े

