लोकेशन – रायपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

ईडी की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला, बुलावा आएगा तो जरुर जाएंगे ईडी का काम सिर्फ मीडिया में सुर्खियां बनाना निर्दोष को बदनाम करना है भूपेश बघेल
पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी उनके खिलाफ साजिश रच रही है. सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी की मदद से उनकी छवि को खराब करने की कोशिश में जुटी है. बघेल ने कहा कि इसके पहले मुझे कथित सीडी कांड में ट्रैप करने की कोशिश बीजेपी की ओर से की गई. कोर्ट ने सुनवाई के बाद सब दूध का दूध पानी का पानी कर दिया. कोर्ट ने भी इस मामले को खत्म कर दिया है कोई नोटिस ही मुझे नहीं मिला है. जब नोटिस मिलेगा तो जरुर जाएंगे. कथित सीडी केस 7 साल चला, मैं बेदाग साबित हुआ. मीडिया के जरिए हाइप क्रिएट किया जा रहा है. एजेंसी के जरिए सामने वाले को बदनाम करने की साजिश है. भाजपा की ये साजिश है. जब बुलाया जाएगा तो मैं जरुर जाउंगा

