बस्तर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी


Breaking news Bastar
बस्तर में केंद्रीय गृहमंत्री के डर के बाद लाल लड़ाके कर रहे हैं आत्मसमर्पण
बीजापुर में 19 माओवादियों ने डाले हथियार हुए मुख्य धारा में शामिल
AOB डिवीजन एवं पामेड़ एरिया कमेटी के 28.00 लाख रूपये के 09 ईनामी माओवादी सहित 19 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण।
PLGA बटालियन नम्बर 01 के पीपीसीएम 08-08 लाख रूपये के ईनामी देवा पदम ने सपत्निक किया समर्पण ।
आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में PLGA बटालियन के PPCM-02, पामेड़ एरिया कमेटी के ACM-01, AOB डिवीजन की प्लाटून नम्बर 01 की पार्टी सदस्या, मिलिशिया प्लाटून कमांडर -01, जनताना सरकार अध्यक्ष-01, डीएकेएमएस अध्यक्ष-04, मिलिशिया प्लाटून डिप्टी कमांडर-02, जनताना सरकार सदस्य-04, डीएकेएमएस सदस्य-05 शामिल है।

