जशपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

ब्रेकिंग् जशपुर –
कुनकुरी वन परिक्षेत्र में जंगल में लगी आग ग्रामीण के घर तक पहुंची,
असामाजिक तत्वों ने दोपहर में लगाई आग से अब तक जल रहा है जंगल,
आग लगने से बस्ती के पास रहने वाले लोगों को बढ़ा खतरा ,
आग तेजी से फैलने से घरों को पहुंच सकती है नुकसान,
सूचना के बाद भी नही पहुंची वन विभाग की टीम,
सारंगडाँड़ के आधा दर्जन से अधिक घर आग की चपेट में आने की संभावना,
कुनकुरी वन परिक्षेत्र के बनकोम्बो पंचायत के बरटोली जंगल की घटना,

