जशपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

ब्रेकिंग जशपुर-
तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी ठोकर,
हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, चाचा गंभीर रूप से घायल
बाइक सवार युवक बागबहार अपने घर लौट रहा था,
घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा में किया गया भर्ती,
पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लिया, चालक हुए फरार
कोतबा चौकी क्षेत्र के खजरीढाब पंचायत के फिंटिंगपारा की घटना,

