जगदलपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

-भाजपा साधू के वेश में बस्तर की जनता से कर रही खिलवाड़,स्थानीय विधायक,सांसद व महापौर माफी मांगे–सुशील मौर्य
जगदलपुर आज संभाग मुख्यालय राजीव भवन में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया जिसे बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष सुशील मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा.ट्रिपल इंजन की सरकार बनते ही शहर में अशांति फैलाई जा रही है,भारतीय जनता पार्टी की सरकार बस्तर की शांत फिजा में जहर घोलने का पुरजोर कार्य कर रही है. हिन्दू हित की बात करने वाली भाजपा सरकार हिन्दूयों के साथ क्या कर रही है यह पूरा शहर और शहर की जनता देख रही है..भाजपा छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, बस्तर सांसद महेश कश्यप और भाजपा के महापौर संजय पांडे है, मंत्रोच्चार के साथ शपथ लिया गया सुंदरकांड पाठ के साथ एमआईसी का गठन किया गया ताकि आगे के कार्य बेहतर रूप से संचालित हो, परंतु इनके बनने के दो दिन पश्चात ही पंडित सुंदरलाल शर्मा कई वर्षों की माता मंदिर के शेड को तोड़ दिया गया जिससे शहर में अशांति फैली साथ ही लालबाग में स्थित मंदिर शेड को भी तोड़ दिया गया. कुल मिलाकर भाजपा के नेतागण स्पष्ट करे कि ये कौन सा विकास का पैमाना है!
(1)बाईट-सुशील मौर्य (कांग्रेस जिला अध्यक्ष जगदलपुर)

