कांकेर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी


नेशनल हाईवे 30 पर फिर रफ्तार का कहर , सड़क हादसे का लाइव वीडियो सीसी टीवी में कैद ।
: कांकेर जिले के लखनपुरी NH 30 मार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे का लाइव वीडियो अब सामने आया है ।जिसमें आप साफ तौर पर देख पा रहे होंगे कि कैसे युवक ने तेज़ रफ्तार में बस को ओवरटेक करने की कोशिश की और मोटर साइकिल और बस के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई । नेशनल हाईवे 30 लखनपुरी के समीप एक यात्री बस और मोटरसाइकिल के बीच भिड़ंत हो गई थी । जिसके बाद मौके पर ही मोटर साइकिल चालक की दर्दनाक मौत हो गई थी। मृतक की पहचान कानापोड निवासी छम्मन तिवारी उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है । बता दे कि मोटरसाइकिल चालक युवक लखनपुरी से कांकेर की ओर जा रहा था, तभी कांकेर से चारामा की ओर आ रही एक यात्री बस से मोटर साइकिल के बीच भिड़ंत हो गई। मामले की जांच में जुटी पुलिस , चारामा थाना क्षेत्र का मामला ।

