बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी






आपको बता दें कि सिरगिट्टी वार्ड नंबर 12 में तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक बिलासपुर महापौर पूजा विधानी ने फावड़ा लेकर तालाब में जा कर साफ सफाई की
बिल्हा विधायक धरम लाल कौशिक ने कहा जिस प्रकार गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए नमामि गंगे अभियान चलाया था वैसे ही अभियान बिलासपुर में बिल्हा विधायक और महापौर ने सिरगिट्टी के तालाब में चलाया और कहा कि यह निस्तारी तालाब है जहां यहां रहने वाले लोग इस तालाब का उपयोग करते है और आज जो जल स्तर नीचे चला गया है जिससे लोगों को पीने की पानी की समस्या हो रही है जल भराव होगा तो जल स्तर बना रहेगा जिससे लोगों को पानी की समस्या नहीं होगी इस तालाब में और कई कार्य होने है सौन्दरी करण आदि ताकि तालाबों की सुंदरता बड़े
वहीं महापौर ने कहा कि तालाबों की साफ सफाई हमेशा होते रहनी चाहिए ताकि पानी दूषित न हो निस्तारी होते रहे जिस प्रकार पानी का स्तर बना रहे
स्वच्छता अभियान में विजय सिंह मरावी पार्षद वार्ड नंबर 12 वार्ड नंबर 11के पार्षद केसरी सुंदर इंगोले दिनेश कौशिक मंडल अध्यक्ष हरीश साहू बलराम देवांगन मनोज दुबे द्रोण साहू मीडिया प्रभारी पवन छाबड़ा तिलक सलूजा हनीफ खान गिरधारी सिंह सुशील प्रजापति राजाराम प्रजापति शेखर दास मोंटी कृष्ण कश्यप छौरा यादव रमन कौशिक राशिद उल्ला सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

