जगदलपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

Location जगदलपुर बस्तर
जहां नक्सली फोर्स पर झूठे मुठभेड़ की जानकारी देते थे आज वही नक्सली कह रहे 27 नहीं 28 नक्सली मारे गए फोर्स की पहुंच नक्सलियों की मांद तक
बस्तर आईजी सुंदरराज का बड़ा संदेश, कहा- चाहे हिडमा हो, सुजाता हो, या कोई कैडर, जान बचाना है तो करे आत्मसमर्पण, नहीं तोनहीं तो बहुत जल्दी बाकी अन्य माओवादी कैडर की तरह उनका भी अंत भयानक तरीके से अंत होगा
जनरल सेक्रेटरी बसवराजु की धराशाई करने के बाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहे माओवादी संगठन के सीनियर, मीडिल और स्थानीय लेवल के कैडर को बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने मीडिया के जरिए स्पष्ट संदेश दिया है. सीनियर माओवादी कैडर हमारे टारगेट लिस्ट में हैं. उनके पास अब एक ही विकल्प है, हिंसा का त्याग कर समाज की मुख्य धारा में शामिल होने के लिए आत्मसमर्पण करें. अन्यथा बसवराजु उर्फ बीआर दादा का जो अंत हुआ, उनका भी तय है
बसवराजु आखिरी जनरल सेक्रेटरी
सुंदरराज पी ने कहा कि बसवराजु उर्फ बीआर दादा उर्फ गगन्ना सीपीआई माओवादी का आखिरी जनरल सेक्रेटरी होगा, क्योंकि इसके बाद किसी और जनरल सेक्रेटरी की आवश्यकता नहीं होगी. यह संगठन बहुत तेजी से खात्मे की ओर अग्रसर है. उसका समाप्ति होने वाला है. इसका कोई भविष्य नहीं है. उसको महासचिव, सचिव और कोई नेतृत्व की आवश्यकता नहीं है उन्होंने बताया कि रमन्ना की 2019 में मौत के बाद पिछले छह साल से माओवादी संगठन द्वारा आधिकारिक तौर पर किसी को नियुक्त होने की प्रमाणित दस्तावेज नहीं मिला है. क्योंकि उनका संगठन नेतृत्वविहिन हो चुका है. उनके पास ऐसा कोई लायक कैडर नहीं बचा है, जो संगठन को आगे ले जा सकता है. सब डरा हुए हैं. और इसकी कोई आवश्यकता ही नहीं. माओवादी संगठन इतिहास में बसवराजु उर्फ बीआर दादा ही आखिरी जनरल सेक्रेटरी होगा.

