आपको बताते सिरगिट्टी निगम ऑफिस में निराश्रित और वृद्धा पेंशन का सत्यापन होना था समय 12बजे का दिया गया था जिसकी मुन्यादि नहीं हुई थी उसके बाद भी बुजुर्ग महिलाएं 11बजे से निगम ऑफिस पहुंच गए थे और वार्ड no 12के पार्षद विजय सिंह मरावी भी पहुंच चुके थे लेकिन जानकार अधिकारी वहां नहीं पहुंचे, पार्षद पहुंच कर सत्यापन करने वाले अधिकारियों को बार बार फोन लगा रहे थे उसके बाद भी खबर लिखते तक जानकार नहीं पहुंचे थे
निगम में इस प्रकार सुशासन की धज्जियां उड़ाते हुए अधिकारी नज़र आ रहे साय साय अब देखने वाली ऐसे जवाबदारों के साथ विभाग क्या निर्णय लेती है
बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी




