बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी

सूत्रों के हवाले से राज श्री पान मसाला फैक्ट्री सिरगिट्टी बिलासपुर शासन के नियम शर्तों का उड़ा रहा है धज्जियां
पर्यावरण ड्रग एंड फूड ऑफिस होते हुए भी राज श्री पान मसाला फैक्ट्री के संचालक को कोई डर भय नहीं,
कलेक्ट्रेट में शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही न जांच की जा रही है 12घंटे का परमिशन और 24घंटे प्रोडक्शन की जा रही है उसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं
सिरगिट्टी छेत्र में अनेकों फैक्ट्री है लेकिन पॉल्यूशन की बात करे तो राज श्री पान फैक्ट्री पहले स्थान पर है इसके बाद भी कोई कार्यवाही नहीं सोचने का विषय है
जानकारों ने बताया कि राज श्री पान मसाला फैक्ट्री शुरू से ही पर्यावरण के नियमों का धज्जियां उड़ा रही है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है,
सूत्रों ने ये भी बताया कि राज श्री पान मसाला फैक्ट्री में काम करने वाले गार्डों का पी एफ नहीं कटता और फैक्ट्री के अंदर कम से कम एक पारी में 100वर्कर काम करते है जिसमें नहीं के बराबर लोगो का पी एफ़ कटता है फिर भी जी एस टी विभाग संज्ञान नहीं लेता,
सूत्रों ने ये भी बताया कि पूर्व में जमीन सी एस आई डी से ली गई थी जिसमें 1मंजिल की फैक्ट्री स्थापित की गई थी वहीं बगल में 5/6मंजिल की बिल्डिंग तैयार कर ली गई लेकिन मोहल्ले वालो से पूछा तक नहीं गया अजीब तानाशाही है फिर भी निगम प्रशाशन ने इस पर कोई कार्यवाही तक नहीं की गई और बड़ी फैक्ट्री शुरू भी कर दी गई उसके बाद जानकार अधिकारी देखने तक नहीं आए आज 3/4महीने से बड़ी फैक्ट्री चल रही उसके बाद भी किसी के कानो जू तक नहीं रेंगी,
सूत्रों ने ये भी बताया कि धन के सामने सब जायज है और मजेदार बात यह है कि तंबाखू पैकिंग पर वैन है और बिना परमिशन के तंबाखू पैकिंग कर राज श्री के साथ परोसा जा रहा है ड्रग एंड फूड विभाग सब जानते हुए भी चुप बैठा है,
सूत्रों ने ये भी बताया कि जब तक हाइकोर्ट राज श्री पान मसाला फैक्ट्री पर संज्ञान नहीं लेगा तब तक कुछ नहीं होने वाला अब देखने वाली बात है कि हाइकोर्ट राज श्री पान मसाला फैक्ट्री पर संज्ञान लेता है कि नहीं

