बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी


सीपत; तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आया स्कूली छात्र, मौके पर दर्दनाक मौत..गुस्साए परिजनों ने नवाडीह चौक पर किया चक्काजाम, मुआवजे की मांग पर 3 घंटे चला हंगामा!
बिलासपुर:सोमवार की रात करीब 9 बजे सीपत थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। मस्तूरी थाना क्षेत्र के गतौरा निवासी 19 वर्षीय खिलेश चंद्राकर की ट्रेलर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक खिलेश पिता संतराम चंद्राकर अपने रिश्तेदार को दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अकलतरा छोड़कर वापस अपने गांव गतौरा लौट रहा था। वह अपनी पल्सर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 10 बीवी 5778 से बिलासपुर की ओर जा रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में खिलेश की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और क्षत-विक्षत शव को सड़क से उठाकर पीएचसी सीपत मर्च्युरी में रखवाया। हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम के साथ आक्रोश भी फैल गया।
परिजनों ने किया चक्काजाम, सड़क पर लगी लंबी कतारें…..
घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद रात करीब 10.30 बजे परिजनों और ग्रामीणों ने नवाडीह चौक पर बड़ी संख्या में मोटरसाइकिल खड़ी कर चक्काजाम कर दिया। इससे बलौदा–बिलासपुर मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थिति को बिगड़ते देख सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, सरकंडा थाना प्रभारी नीलेश पांडेय और मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश टांडेकर मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने में जुट गए। इस दौरान मस्तूरी विधायक के पुत्र अरविंद लहरिया भी पहुंचे और परिजनों के लिए उचित मुआवजे की मांग की। करीब तीन घंटे चले हंगामे के बाद सीएसपी निमितेश सिंह के समझाने पर रात करीब डेढ़ बजे एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन देते हुए चक्काजाम समाप्त कराया गया। इस दौरान राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कोविड में पिता को खोया, मामा ने पाला…..
मृतक खिलेश चंद्राकर के पिता संतराम चंद्राकर की वर्ष 2020 में कोविड संक्रमण के दौरान मृत्यु हो गई थी। तब से खिलेश को उसके मामा नीरज चंद्राकर निवासी गतौरा ने पाला। खिलेश ग्राम भनेश्वर स्थित मिशन स्कूल में कक्षा 12वीं का छात्र था। परिवार में वह इकलौता बेटा था। उसकी मौत की खबर से गांव में शोक की लहर है, वहीं मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

