बिलासपुर अरविंद मिश्रा शिव तिवारी



सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राज श्री पान मसाला ने अपने इंडस्ट्रीज के सामने मोटा तरो ताजा सड़क बनाया लेकिन इंडस्ट्रीज से लगा हुआ उसी का जमीन है जिसे छोड़ दिया जहां गड्ढे है पानी भरा रहता है उसके बाद भी ध्यान नहीं दिया
सूत्रों ने ये भी बताया कि इंडस्ट्रीज लगाने से पहले बड़े बड़े वादे करते है रोड सड़क पानी नाली मूलभूत सुविधाओं की लेकिन काम होने के बाद सब भूल जाते है जिसका जीता जागता सबूत है राज श्री पान मसाला
सूत्रों ने ये भी कहा राज श्री पान मसाला से बिजली ऑफिस के आगे तक गार्डन बनाया है फैक्ट्री ने लेकिन सड़के वहां तक नहीं बनवाई गई
सूत्रों ने ये भी कहा कि राज श्री पान मसाला फैक्ट्री वाले रास्ता से सैकड़ों लोग आना जाना करते है उसके बाद भी लोगों की व्यवस्था का ध्यान नहीं दिया गया फैक्ट्री के सामने में ही गड्ढा है जिसमें पानी भरा हुआ है कंपनी चाहता तो वहां कुछ भी मटेरियल डालकर बराबर कर सकता था लेकिन ऐसा नहीं वो केवल अपने फैक्ट्री के प्रोडक्शन में मस्त है जिन लोगों ने फैक्ट्री संचालन के दौरान जन सुनवाई में सहयोग दिया था उस छेत्र के लोगो के हित का ही ध्यान नहीं दिया जा रहा है
अब देखने वाली बात है कि इस खबर के बाद उस रास्ते में मटेरियल डालकर बराबर किया जाता है या ठंडे बस्ते में डाला जाता है

